आयकर कार्यालय से निकली साइकल रैली

 आयकर कार्यालय से निकली साइकल रैली
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। अपर आयकर आयुक्त परिक्षेत्र-1 वाराणसी लियाकत अली आफ़ाकी के मार्गदर्शन में आयकर विभाग द्वारा शुक्रवार को आयकर कार्यालय से “साइक्लोथॉन” (साइकल रैली) का आयोजन किया गया। आयकर कार्यालय से निकली रैली कचहरी के रास्ते से होते हुए गांधी पार्क आमघाट में पहुंची, जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद लंका होते हुए पुन: आयकर कार्यालय में पहुंचकर रैली समाप्त हुई।

इस मौके पर आयकर अधिकारी विश्वजीत मुखर्जी ने कहा कि रैली का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जन जागरण तथा आयकरदाताओं को समय से आयकर जमा करने के प्रति जागरुक करना है। वरिष्ठ कर सहायक प्रवीण कुमार राय ने कहा कि यह रैली “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” का संदेश देती है।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध साइकिलिस्ट उत्कर्ष वर्मा, आयकर निरीक्षक अभिषेक सिंह यादव, वरिष्ठ सहायक प्रवीण कुमार राय, कर सहायक गोपाल प्रसाद सिंह, पंकज, वरिष्ठ अधिवक्ता सीताराम गुप्ता, अधिवक्ता दीपक कुमार पांडेय, चार्टर्ड अकाउंटेंट धनंजय तिवारी सहित कई कुछ युवा उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page