दुर्घटना

सड़क दुर्घटनाओं में महिला सहित दो की मौत

—बीते 17 मई को हुई थी गोविंद की शादी

शादियाबाद (गाजीपुर)। शादियाबाद थाना क्षेत्र अलग-अलग स्थानों पर बुधवार की रात सड़क दुर्घटनाओं में महिला सहित एक युवक की मौत हो गई। सूचना पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतकों के घर जहां कोहराम मच गया, वहीं गांववासियों में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया गया है कि शादियाबाद क्षेत्र के युसूफपुर खड़बा गांव निवासी सकलू राजभर की पत्नी रेशमा देवी (68) खाना खाने के बाद अपने पुत्र सुरेश राजभर के साथ रात में हंसराजपुर बाजार में सड़क किनारे टहल रही थी। इसी दौरान पूरब की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन दोनों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। मां-बेटा चीख-पुकार करने लगे। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना घायलों को परिजनों को दिया। कुछ ही देर में परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। आनन-फानन में दोनो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले गए जहां, डाक्टर ने रेशमा को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुरेश को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल सुरेश राजभर के चचेरे भाई कैलाश राजभर की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में जुट गई। दूसरी दुर्घटना खतीबपुर गांव में हुई। टड़वा टप्पा निवासी अंबिका राजभर का पुत्र गोविंद राजभर (20) बुधवार की दोपहर बाइक से बरईपार गांव में अपने ममेरे भाई मनोज राजभर के घर गया था। यहां के बाद सिंहनाथ चुरामनपुर गांव में अपनी बहन के घर गया था। वहां से देर रात लौट रहा था। इसी दौरान खतीबपुर गां के पास तेज रफ्तार बिजली के खंभा से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल होने से उसकी मौत हो गई। मृतक गोविंद तीन बहनों में इकलौता भाई था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोविंद की मौत से मां सोमारी देवी, पिता अंबिका, बहनें प्रेमा, कुसुम और प्रियंका के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। मृतक गोविंद की शादी बीते 17 मई को बहरियाबाद थाना क्षेत्र के अहियाई अकबरपुर गांव निवासी निशा राजभर से हुई थी। मौत की सूचना मिलते ही पत्नी बेसुद हो गई। घटना के लिए लोग ईश्वर की दुहाई देते हुए कहते रहे कि अभी निशा के हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी थी कि ईश्वर ने उसका सुहाग छीनकर ताउम्र न भरने वाले जख्म उसे दे दिया।

samvadkhabar

Recent Posts

भाजपा एक जाति विशेष की नहीं बल्कि सर्व समाज की पार्टी हैः ब्रजेश पाठक

गाजीपुर। गाजीपुर पहुंचा तो महसूस हुआ यहां हर घर, हर चौराहों पर भगवा लहरा रहा…

22 hours ago

काव्य-संग्रह ‘शहर सो रहे हैं’ का लोकार्पण

गाजीपुर।साहित्य चेतना समाज की ओर से कवि हरिनारायण हरीश के नारी-विमर्श पर आधारित काव्य-संग्रह 'शहर…

22 hours ago

भाजपा प्रत्याशी पारस राय ने किया नामांकन

--- नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन गाजीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के कलेक्ट्रेट कक्ष…

22 hours ago

तीसरे दिन चार प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र

गाजीपुर। 75-गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र के लिए तीसरे दिन नामांकन स्थल जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष…

2 days ago

पारस राय के नामांकन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

गाजीपुर। 75 लोकसभा गाजीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय का नामांकन शुक्रवार 11बजे होगा। नामांकन…

2 days ago

महाराणा प्रताप की जयंती पर राहगीरों को पिलाया शरबत

गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को…

2 days ago