अपराध

भूतपूर्व सैनिक ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

—कहा, परिजनों को थाने उठा ले गई पुलिस, घर के सामने जबरन रास्ता बनाने का किया गया प्रयास

गाजीपुर। जिले में खासकर जमीनी विवाद को लेकर आएदिन मारपीट के साथ ही हत्या जैसी संगीन वारदातें होती रही है। जमीनी विवादों में पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की न सुनते हुए सिर्फ पक्ष की सुनने की बात भी आएदिन प्रकाश में आती रही है। कुछ ऐसा मामला भुड़कुड़ा थाना के बिजहरी गांव का प्रकाश में आया है। गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक ने जमीनी विवाद में विपक्षी के दबाव में आकर पुलिस द्वारा उनके परिवार का मानसिक प्रताड़ना आरोप लगाया है।
भुड़कुड़ा थाना के बिजहरी गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक अवधेश सिंह ने प्रशासन पर अनदेखी और योजनाबद्ध तरीके से खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि 2 मई को उनकी बेटी की शादी होनी थी, जिसे लेकर वह अपने घर में कुछ निर्माण कार्य करा रहे थे। उनके ही गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह ने उनके निर्माण कार्य में अवरोध पैदा किया। इसके साथ ही उनके घर के मुख्य दरवाजे के पास की जमीन को अतिक्रमण करने का प्रयास किया। पुलिस की मदद लेकर विपक्षी उनके परिवार को नाहक तंग कर रहे हैं, जिससे उनका परिवार तनाव ग्रस्त है और मानसिक उत्पीड़न झेलने को मजबूर है। आरोप लगाया कि बीते 22 मई को अचानक भुड़कुड़ा थाने की पुलिस फोर्स उनके परिजन को अपने साथ थाने ले आई। जिसमें उनके बड़े भाई, उनकी पत्नी और बच्चे भी शामिल थे। इसके बाद उनके घर के सामने जबरन ईंट बिछाकर रास्ता बनाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने बेवजह मेरे परिवार का उत्पीड़न किया। बताया कि वह इस मामले में पुलिस अधीक्षक से भी मिले, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। उनके घर के सामने की जमीन में रास्ता बनाएं जाने के मामले में एसडीएम जखनियां ने निस्तारण करने का आदेश दिया है, जिसकी प्रक्रिया अभी लंबित है। इसके साथ ही मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन दी है। इस मामले में कमीशन ने जांच कर अपनी रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया है। न्यायालय से अभी फैसला होना बाकी है। लेकिन विपक्षी पुलिस के साथ मिलकर उनके साथ अभद्रता करने के साथ ही उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं। बताया कि पत्र के माध्यम से मैने मामले से जिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया। कहा कि पुलिस के इस व्यवहार से मेरे मन को बहोत ठेंस पहुंचा है। जब पुलिस ही अन्याय का साथ देगी तो फिर किससे न्याय की उम्मीद की जाए।

samvadkhabar

Recent Posts

आंशू सिंह का आर्मी मेडिकल कोर में नर्सिंग अधिकारी के पद पर चयन

रेवतीपुर (गाजीपुर)। मेदनीपुर गांव निवासी आंशू सिंह का चयन भारतीय थल सेना के एएमसी (…

2 days ago

राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर चलते हैंः आनन्द स्वरूप शुक्ल

जमानियां (गाजीपुर)। पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बुधवार को दिलदारनगर स्थित एक लान में…

2 days ago

शिक्षकों का जीवन भी शारीरिक एवं मानसिक विकृतियों से ग्रसित है

गाजीपुर। पीजी कालेज में पूर्व शोध प्रबन्ध प्रस्तुत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय…

2 days ago

पारस वह पारस है जो गाजीपुर को सोना बनाने का माद्दा रखते हैंः राकेश त्रिपाठी

जखनियां (गाजीपुर)। जाके पांव न फटी बेवाई,उ का जाने पीर पराई। जिन लोगों ने गरीबी…

3 days ago

सीबीएसई 12वीं में सनबीम स्कूल का रहा दबदबा

गाजीपुर। सोमवार को सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। तनुश्री यादव 96.4 प्रतिशत पाकर…

3 days ago

अभिभावक एक छात्र के जीवन की बुनियाद हैंः जान्हवी पाटिल

गाजीपुर। शहर के अष्टभुजी कॉलोनी स्थित द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल में अभिभावक की चेतना विषय…

3 days ago