अपराध

अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, किया ध्वस्त

—कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में मची रही अफरा-तफरी

गाजीपुर। जिले में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए बाबा के बुलडोजर का गरजने का क्रम जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को गहमर कोतवाली क्षेत्र के सेवराई मुख्य मार्ग पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर से दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। बुलडोजर की गरज से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में अफरा-तफरी की बीच हड़कंप मचा रहा। दुकानदारों से अधिकारियों की बहस भी हुई।

सेवराई संवाददाता के अनुसार गहमर कोतवाली क्षेत्र के सेवराई के मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से काबिज दुकानदारों के अस्थाई अतिक्रमण पर बाबा का बुलडोजर गरजा। एसडीएम राजेश प्रसाद द्वारा सीओ विधिभूषण मौर्य की अगुवाई में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों का प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई, लेकिन भारी पुलिस बल के चलते दुकानदार ज्यादा देर तक विरोध दर्ज नहीं करा सके।

उप जिला अधिकारी द्वारा बीते दिनों बैठक कर व्यापारियों को बुधवार तक अपना अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। अन्यथा की दशा में कार्यवाही के लिए चेतावनी दी गई थी। इस पर पर व्यापारियों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी से गुरुवार तक का समय मांगा था।

सीमा खत्म होने के बाद शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवाया गया। सुबह करीब 11 बजे तहसील मुख्यालय के बगल में लग रही मछली मंडी के दुकानदारों को निर्देश देने के बावजूद नहीं हटाए जाने पर बुलडोजर चलवाकर उसे खाली कराया गया। भदौरा बस स्टैंड स्थित कई मकानों के आगे सड़क पर अवैध रूप से किए गए टिन शेड के कब्जे एवं सड़क पर बनाए रेहड़ी पटरी के पक्के निर्माण को तुड़वाया गया।

कुछ दुकानदार बुलडोजर देखते ही स्वयं अतिक्रमण हटाने में जुट गए। करीब 5 घंटे तक चले अभियान में तहसील मुख्यालय के दायरे में स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करा अतिक्रमण मुक्त कराया गया। एसडीएम राजेश प्रसाद ने बताया कि निर्देश के बावजूद कुछ दुकानदारों द्वारा जबरदस्ती अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया गया था, जिसे कार्रवाई करते हुए बलपूर्वक जेसीबी की मदद से पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हटाया गया है। कहा कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान अतिक्रमण खत्म होने जारी रहेगा। जब तक पूरे बाजार को अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया जाएगा, तब तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

samvadkhabar

Recent Posts

दो तस्कर पकड़े गये, साढ़े तिरासी किलो गांजा बरामद

गाजीपुर। एसटीएफ लखनऊ की टीम व जंगीपुर पुलिस के साथ स्वाट टीम ने बुधवार की…

10 hours ago

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,पांच गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने गुरुवार को पीजी कालेज चौराहे से दो दिन…

10 hours ago

किसान सम्मेलनः भारत अपने खुशबू से दुनिया में महक बिखेर सकता हैः वीरेंद्र सिंह

जमानियां (गाजीपुर)। भाजपा किसान मोर्चा की ओर से गुरुवार को एक विद्यालय में अन्नदाता किसान…

10 hours ago

मानव श्रृंखला बनाकर छात्राओं ने दिया मतदान का संदेश

गाजीपुर। राजकीय महिला पीजी कालेज के सावित्रीबाई फुले सभागार में मतदाता जागरूकता युवा महोत्सव एवं…

10 hours ago

खाली पात्रों में जमा पानी हर हफ्ते करें खाली

गाजीपुर । सीएमओ कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर गोष्ठी में सीएमओ…

10 hours ago

आंशू सिंह का आर्मी मेडिकल कोर में नर्सिंग अधिकारी के पद पर चयन

रेवतीपुर (गाजीपुर)। मेदनीपुर गांव निवासी आंशू सिंह का चयन भारतीय थल सेना के एएमसी (…

2 days ago