विद्यालय के कायाकल्प के लिए हुआ भूमि पूजन

 विद्यालय के कायाकल्प के लिए हुआ भूमि पूजन
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र पंचायत की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत शेरपुर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर खुर्द के कायाकल्प के लिए प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय एवं प्रधानाध्यापक हेमनाथ राय ने बुधवार को भूमि पूजन किया। वैदिक मंत्रोचार के बीच भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ।

इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय ने बताया कि शासन मंशा के अनुरूप विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में अब तक कुल आठ विद्यालयों का कायाकल्प कराया जा चुका है। उनका प्रयास है इस पंचायत के सभी 18 विद्यालयों का कायाकल्प एवं दिव्यांग शौचालय आदि कार्य को शीघ्र पूरा कराया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के सभी मजरों में जन आंकाक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों का क्रियान्वयन चल रहा है। निर्माण कार्यों में पूरी पारदर्शिता एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य कराया जा रहा है। मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत के सभी मजरों में नए सम्पर्क मार्गों का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। मिटृटी कार्य के बाद बरसात के बाद खड़ंजा कार्य शुरू होगा, जिससे लोगों को आवागमन की सुविधा हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य में ग्रामीणों का भी अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर पंडित भोलानाथ पांडेय, केशरी कुमार राय, श्रीकांत यादव, आशीष राय, शशिशेखर राय, सुरेश राय, राजीव प्रधान, मालती राय, ओमप्रकाश राम, किशन कुमार, जुलूम खरवार सहित संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page