अंत्योदय कार्डधारकों का बनवाए आयुष्मान कार्डःएसडीएम

 अंत्योदय कार्डधारकों का बनवाए आयुष्मान कार्डःएसडीएम
This image has an empty alt attribute; its file name is 13-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%9A%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%B2-651x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

सेवराई (गाजीपुर)। तहसील सभागार कक्ष में तहसील अंतर्गत सभी 139 कोटेदारों की बैठक की शनिवार को की गई। इसमें कोटेदारों से अपील की गई कि जितने भी अंत्योदय कार्डधारक हैं, उनके आयुष्मान कार्ड सीएससी द्वारा तत्काल बनवा दें, जिससे कि अंत्योदय कार्डधारकों को मुफ्त चिकित्सा का लाभ उपलब्ध हो सके। बताया गया कि अभी भी बहुत से ऐसे कोटेदार हैं, जिनके पास अंत्योदय कार्डों की संख्या ज्यादा हैं और यूनिट भी ज्यादा है, लेकिन उसके सापेक्ष आयुष्मान कार्ड की संख्या कम है। योजना के क्रियान्वयन में लापरवाह कोटेदारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी के निर्देश पर आयोजित बैठक में सभी कोटेदारों को अवगत कराया गया कि उनके क्षेत्र में जितने भी अंतोदय कार्डधारक हैं और उनकी जितने भी यूनिट है, सभी व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित कराएं। उपस्थित सभी कोटेदारों ने आश्वासन दिया कि गरीबों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रत्येक दशा में सभी अंत्योदय कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड वह बनवाएंगे। समस्याओं के बारे में भी विचार-विमर्श के पश्चात पता चला कि कुछ ऐसे भी कार्डधारक हैं, जिनके यूनिट बाहर रहते हैं तथा परिवार के लोग मौके पर नहीं हैं। परिवार के मुखिया की मृत्यु हो गई है या परिवार में कोई बनवाना नहीं चाह रहा है। एक-एक बिंदु पर कोटेदारों से अनुरोध किया गया कि हर हालत में सभी अंत्योदय कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड 30 मई 2022 से पूर्व बन जाना है, जिससे उनको आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभ दिया जा सके। उप जिलाधिकारी राजेश प्रसाद ने सभी कोटेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अंत्योदय कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर कोटेदार संघ के ब्लाक अध्यक्ष दयाशंकर पांडेय, नसीम खान, समीम खान, संजय सिंह, कमलेश कुमार सिंह, बृजेश कुमार गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, मेराज खान, अमन श्रीवास्तव, सरफराज खान, मिनहाज खान, अकबर खान, शकील खान, ईश्वर चंद्र राय, शिव कुमार चौहान सहित सैकड़ों कोटेदार व खाद आपूर्ति निरीक्षक गोविंद सिंह उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page