दुर्घटना

सड़क हादसा मे पिता पुत्र की मौत

—सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के चौमुहानी पर शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। पिता-पुत्र की मौत से घर में जहां कोहराम मच गया। वहीं गांववासियों में शोक की चादर तन गई। दुर्घटना के लिए लोग ऊपर वाले की दुहाई देते रहे।
बताया गया है कि रेवतीपुर क्षेत्र के देवनारायण पट्टी निवासी राजेंद्र पांडेय (80) रात में घर से खाना खाने के बाद अपने पुत्र उमेश पांडेय (57) के साथ बाइक डेरा पा रहे थे। इसी दौरान घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर 11 बजे अभी चौमुहानी पर ही पहुंचे थे कि नगदीलपुर की तरफ से गाजीपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद चालक पिकअप सहित फरार हो गया। घायलों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों की पहचान करते हुए दुर्घटना की जानकारी परिजनों को दी। कुछ ही देर में परिवार के मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने पुत्र उमेश पांडेय को मृतक घोषित कर दिया, जबकि राजेंद्र को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जाते समय रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पिता-पुत्र की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। रात के सन्नाटे में परिजनों की चीख-पुकार गूंजने लगे। मृतक उमेश की पत्नी मंजू बार-बार बिलखते हुए यह कहती रही कि हे ईश्वर मुझसे ऐसी कौन सी गलती हो गई कि तुमने मेरा सुहाग मुझसे छीन लिया। घटना को लेकर शोक में डूबे ग्रामीण दुर्घटना के लिए ऊपर वाले की दुहाई देते हुए कहते रहे कि ईश्वर भी कभी-कभी किसी को ऐसा जख्म दे, देता है, जिसका ताउम्र भरना संभव नहीं है। मालूम हो कि मृतक राजेंद्र पांडेय की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बड़े पिता के पुत्र रमेश पांडेय की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर मिली है। उसकी तलाश शुरु कर दी गई है।

samvadkhabar

Recent Posts

डीएम-एसपी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन सम्बन्धी सभी कार्यो को सुचारू ढंग से…

14 hours ago

जिन बूथों पर विद्युत कनेकशन नहीं है वहां कनेक्शन करा लेंः जिला निर्वाचन अधिकारी

गाजीपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में…

14 hours ago

स्टार प्रचारक सुभाष भाजपा में शामिल

गाजीपुर । बसपा के स्टार प्रचारक एवं मंडल प्रभारी सुभाष चौहान अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के…

14 hours ago

भाजपा एक जाति विशेष की नहीं बल्कि सर्व समाज की पार्टी हैः ब्रजेश पाठक

गाजीपुर। गाजीपुर पहुंचा तो महसूस हुआ यहां हर घर, हर चौराहों पर भगवा लहरा रहा…

2 days ago

काव्य-संग्रह ‘शहर सो रहे हैं’ का लोकार्पण

गाजीपुर।साहित्य चेतना समाज की ओर से कवि हरिनारायण हरीश के नारी-विमर्श पर आधारित काव्य-संग्रह 'शहर…

2 days ago

भाजपा प्रत्याशी पारस राय ने किया नामांकन

--- नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन गाजीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के कलेक्ट्रेट कक्ष…

2 days ago