तिलक समारोह में युवक की हत्या

 तिलक समारोह में युवक की हत्या

—आर्केस्ट्रा में गाने की फरमाइश को लेकर हुआ था विवाद

This image has an empty alt attribute; its file name is 13-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%9A%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%B2-651x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस एक तरफ जहां एक मामले का पर्दाफाश कर रही है। वहीं इसके बाद दूसरी बड़ी वारदात हो जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार की रात सादात थाना क्षेत्र के बरवां खुर्द गांव में तिलक समारोह में आर्केस्ट्रा पार्टी में मनचाहे गाने की फरमाइश को लेकर लाठी-डंडा चला। इस मारपीट में जहां एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी होते ही एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता की तहरीर पर समुदाय विशेष के तीन युवकों और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई।

बताया गया है कि सादात क्षेत्र के बरवांखुर्द गांव में गुरुवार को शिवमूरत राजभर के पुत्र का तिलक समारोह था। इसमें आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। आर्केस्ट्रा पार्टी के गायक से अपने मनचाहे गाने की फरमाइश को लेकर वहां विवाद हो गया। इससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसी बीच गांव के ही मनबढ़ और आपराधिक प्रवृत्ति का एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और निमंत्रण में आए शादियाबाद थाना क्षेत्र के कादीपुर अनिल यादव सोनू (35) पर लाठी-डंडा से मारपीट गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद सभी फरार हो गए। इस घटना से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। जानकारी होते ही सादात सहित सैदपुर, बहरियाबाद और खानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शांति व्यवस्था कायम कराया। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी तथा क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए घटना के संबंध में जानकारी लिया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता देवेंद्र यादव की तहरीर पर बरवां कला निवासी गोलू, सद्दाम और मुस्ताक के सहित अन्य कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You cannot copy content of this page