जनपद को मिली नई एंबुलेंस

 जनपद को मिली नई एंबुलेंस
This image has an empty alt attribute; its file name is 13-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%9A%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%B2-651x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। आमजन के लिए 2012 से चल रही एंबुलेंस सेवा, जिसमें से कई ने सरकारी मानक के अनुसार अपनी समय अवधि पूरी कर ली है। ऐसे एंबुलेंस को शासन द्वारा बदले जाने का प्रावधान है, जिसको लेकर जनपद में जितनी एंबुलेंस समय अवधि पूरी कर चुकी है। उन एंबुलेंसों के बदले नया एंबुलेंस विभाग को मिलना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को एक नया एंबुलेंस प्राप्त हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरगोविंद सिंह ने नारियल फोड़कर एंबुलेंस को लोकार्पित किया।
102 और 108 एंबुलेंस के नोडल डा. डीपी सिन्हा ने बताया कि शासन का निर्देश है कि जो एंबुलेंस ढाई लाख किलोमीटर चल चुकी है, उसे प्राथमिकता के तौर पर बदला जाए। इसको लेकर शासन को ऐसे 20 एंबुलेंस की रिपोर्ट भेजी गई थी, जो ढाई लाख किलोमीटर से ऊपर चल चुकी हैं। इसी कड़ी में एक एंबुलेंस जिले को प्राप्त हुआ है, जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला अस्पताल को हैंडोवर किया गया है। उन्होंने बताया कि आज पूरे प्रदेश में 60 एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को मिले हैं, जिसकी कड़ी में गाजीपुर को भी एख एंबुलेंस मिला। 108 एंबुलेंस के ब्लाक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि जनपद में 20 एंबुलेंस की रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी, जिसमें से एक एंबुलेंस करीब 5 लाख किलोमीटर से ऊपर चल चुकी थी, जिसके बदले में आज एक एंबुलेंस भेजा गया है। वही आने वाले दिनों में फेज़ बॉइज 19 एंबुलेंस और मिलेंगे, जिससे आने वाले दिनों में एंबुलेंस के खराब होने और मेंटेनेंस की समस्या दूर हो जाएगी। इस अवसर पर एसीएमओ डा. केके वर्मा, डा. मनोज सिंह, अमित राय, राघवेंद्र सिंह, अखंड प्रताप सिंह, मोहम्मद फरीद के साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समस्त कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page