उत्तर प्रदेश

घंटों गुल रही बत्ती, पसीना पोछते रहे लोग

—मौसम की तल्खी के बीच शुरु हो गया है बिजली रानी का नखड़ा

गाजीपुर। मौसम की तल्खी के बीच बिजली रानी का नखड़ा भी शुरु हो गया है। आएदिन फाल्ट की वजह से लोगों को घंटों बिजली आपूर्ति से वंचित होते हुए उमस भरी गर्मी में बेचैनी के बीच पसीना पोछना पड़ रहा है। इसी क्रम में बुधवार को प्रकाशनगर विद्युत उपकेंद्र और ट्रांसफार्मर में फाल्ट की वजह से घंटों बत्ती गुल रही है। इससे भीषण गर्मी में लोगों को दिकक्तों का सामना करना पड़ा। पसीना पोछते हुए बिजली आने का इंतजार करना पड़ा।

मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज काफी तल्ख है। तल्खी की वजह से एक तरफ जहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रही है। वहीं बिजली पर मौसम की तल्खी प्रभाव डाल रही है। आएदिन फाल्ट होने की वजह से आपूर्ति ठप हो जा रही है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह करीब सात बजे प्रकाशनगर विद्युत उपकेंद्र पर फाल्ट की वजह से उपकेंद्र से संबंधित सभी फीडरों की बत्ती गुल हो गई। इससे भीषण गर्मी की वजह से हजारों उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई। उलझन के बीच लोग अब-तब बिजली आने का इंतजार करने लगे। करीब साढ़े 10 बजे बिजली का दर्शन होने पर लोगों ने राहत की सास ली। इसी बीच स्टेशन रोड पर स्थित 630 केवीए के ट्रांसफार्मर में फाल्ट ही वजह इस क्षेत्र के बत्ती गुल हो गई, जिससे लोगों को दिक्कतें बढ़ गई। लाइनमैन रामजी, मनोज, पंकज, अरविंद और श्रीकांत ने ट्रांसफार्मर को दुरुस्त किया। इस पर करीब पांच घंटा बाद बिजली आने पर लोगों को राहत मिली। इस संबंध में प्रकाशनगर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ विनोद कुशवाहा ने बताया कि। उपकेंद्र पर आज सुबह करीब साढ़े सात बजे सीटी फट जाने से सभी फीडरों की आपूर्ति ठप हो गई। उसे दुरुस्त कर दिन में करीब साढ़े दस बजे आपूर्ति सुचारू कराई गई। इसी बीच स्टेशन रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर में फाल्ट आ गया। इससे इस फीडर की सप्लाई बाधित हो गई। उसे दुरुस्त करीब पौने तीन बजे आपूर्ति सुचारू कराई गई। इस संबंध में जेई अविनाश ने बताया कि फाल्ट की वजह से सप्लाई बाधित थी, जिसे दुरुस्त कराने कराकर आपूर्ति बहाल कराई गई।

samvadkhabar

Recent Posts

रुट डायवर्जन

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव में नामांकन के परिप्रेक्ष्य जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन प्रक्रिया सात…

20 hours ago

आग से लाखों का सामान जला

रेवतीपुर (गाजीपुर)। ब्लाक क्षेत्र के दो अलग अलग गावों में गेहूं की खडी फसल व…

20 hours ago

मतदान कर्मियों की समस्या को लेकर सौंपा पत्रक

गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष इं सुरेंद्र प्रताप के नेतृत्व एवं…

20 hours ago

आरपीएफ ने किया बांद्रा ट्रेन कोच के शौचालय से पैतालिस पेटी नकली पानी बरामद

गाजीपुर। आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत गाजीपुर सिटी आरपीएफ प्रभारी ने रविवार की देर रात…

20 hours ago

बागी हत्याकांड का खुलासा, तीन पकड़े गये

गाजीपुर।भुड़कुड़ा पुलिस व स्वाट टीम ने चार मई को हुई गैंगस्टर विशाल यादव उर्फ बागी…

20 hours ago

घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को जागरूक करेगा डाक विभागः कृष्ण कुमार यादव

गाजीपुर। डाकिया डाक लाया, डाकिया बैंक लाया और अब डाकिया देश में लोकतंत्र को सुदृढ़…

2 days ago