दुर्घटना

बाइक-ट्रक की टक्कर में छात्र की मौत

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास रविवार को दोपहर ट्रक से बाइक की टक्कर से बाद बाइक सवार दो युवक ट्रक के नीचे चले गए। पहिया के नीचे आने से जहां एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं किशोर को हल्की चोटे आई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया। दुर्घटना की वजह से करीब आधा घंटा कर आवागमन में अवरोध बना रहा।

बताया गया है कि आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना के कटहरी गांव निवासी श्याम भवन चौहान का पुत्र कृशल्य चौहान (18) मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थाना के वलीदपुर गांव निवासी सुभाष कनौजिया के पुत्र अभिषेक कनौजिया (16) के साथ बाइक से जलालाबाद की तरफ से थे। इसी दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे गाजीपुर-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास एक ट्रक को ओवरटेक करते समय दूसरे ट्रक से बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सड़क पर गिर पड़ी, जबकि कृशल्य और अभिषेक ट्रक के नीचे चले गए। कृशल्य पर पहिया चढ़ने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अभिषेक को हल्की चोटे आई।

दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में उपनिरीक्षक के केशव यादव पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। अभिषेक से पूछताछ करने के बाद उसे उपचार के लिए भेजवाया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। शव को कब्जे में लेकर थाना लाई। परिवार के लोग भी थाना पहुंच गए। शव पर नजर पड़ते ही मां कुसुम लता चौहान और पिता श्याम भवन चौहान चीखने-चिल्लाने लगे। मालूम हो कि कृशल्य चौहान इंटरमीडिएट का छात्र था।

samvadkhabar

Recent Posts

आंशू सिंह का आर्मी मेडिकल कोर में नर्सिंग अधिकारी के पद पर चयन

रेवतीपुर (गाजीपुर)। मेदनीपुर गांव निवासी आंशू सिंह का चयन भारतीय थल सेना के एएमसी (…

2 days ago

राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर चलते हैंः आनन्द स्वरूप शुक्ल

जमानियां (गाजीपुर)। पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बुधवार को दिलदारनगर स्थित एक लान में…

2 days ago

शिक्षकों का जीवन भी शारीरिक एवं मानसिक विकृतियों से ग्रसित है

गाजीपुर। पीजी कालेज में पूर्व शोध प्रबन्ध प्रस्तुत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय…

2 days ago

पारस वह पारस है जो गाजीपुर को सोना बनाने का माद्दा रखते हैंः राकेश त्रिपाठी

जखनियां (गाजीपुर)। जाके पांव न फटी बेवाई,उ का जाने पीर पराई। जिन लोगों ने गरीबी…

3 days ago

सीबीएसई 12वीं में सनबीम स्कूल का रहा दबदबा

गाजीपुर। सोमवार को सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। तनुश्री यादव 96.4 प्रतिशत पाकर…

3 days ago

अभिभावक एक छात्र के जीवन की बुनियाद हैंः जान्हवी पाटिल

गाजीपुर। शहर के अष्टभुजी कॉलोनी स्थित द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल में अभिभावक की चेतना विषय…

3 days ago