मां बनने वाली गाय को राज्य मंत्री ने खिलाया गुड़, पहनाया माला

 मां बनने वाली गाय को राज्य मंत्री ने खिलाया गुड़, पहनाया माला

—गौ-आश्रय केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

This image has an empty alt attribute; its file name is 13-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%9A%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%B2-651x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। विकास भवन में समीक्षा बैठक के बाद राज्य मंत्री कृषि एवं शिक्षा अनुसंधान बलदेव सिंह औलख ने गौ-आश्रय केंद्र, गेहूं क्रय केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाओं को देखा। जहां भी किसी प्रकार की कमी मिली, उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

राज्य मंत्री ने आईटीआई चौराहा स्थित गौ-आश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर उसका भौतिक सत्यापन किया। उन्हें बताया गया कि एक दिन पूर्व गाय द्वारा बछड़े को जन्म दिया गया है, जिसपर राज्य मंत्री ने गाय को गुड़ खिलाया एवं माला पहनाया।

उन्होंने गौ-आश्रय स्थल पर चारा, पानी, एवं चिकित्सकीय सेवा की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा पहुंचे। वहा उन्होंने दवा रजिस्टर, वार्ड, आकस्मिक कक्ष, प्रसव केंद्र एवं दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली तथा प्रसव उपरांत 48 घंटे तक माताओं को रोकने की व्यवस्था तथा चिकित्सालय में साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

तत्पश्चात गेहूं क्रय केंद्र लखनचंदपुर करंडा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्रय केंद्र पर पानी, बैठने तथा क्रय किए गए गेहूं का तौल कराकर परीक्षण किया। साथ ही निर्देश दिया कि क्रय केंद्रों पर किसी भी दशा में बिचौलियों की सहभागिता न हो, अन्यथा पकड़े जाने पर केंद्र प्रभारी सीधे जिम्मेदार माने जाएंगे। राज्य मंत्री द्वारा ग्राम सचिवालय सिकंदरपुर एवं कम्पोजिट विद्यालय सिकंदरपुर में आंगनबाड़ी केंद्र में गोदभराई एवं बच्चों को अन्न प्रासन कराया गया।

साथ ही टीकाकरण, राशन वितरण, पुष्टाहार वितरण, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, व्यक्तिगत शौचालय की जानकारी लेते हुए ग्राम प्रधान की प्रशंसा की। उन्होंने कम्पोजिट विद्यालय सिकंदरपुर में स्मार्ट क्लास संचालन के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से जन सहयोग से प्राप्त स्मार्ट क्लास का फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत सिकंदरपुर विकास खंड करंडा में ग्राम चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं से अवगत होते हुए सरकार की योजनाओ के बारे मे लोगों से जानकारी प्राप्त की तथा जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। चौपाल में जनपद स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page