इनामिया को दबोचा, असलहा बरामद

 इनामिया को दबोचा, असलहा बरामद
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। बड़ेसर थाना पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली। उसने मलिकपुरा के पास से दस हजार के एक इमानिया बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास तमंचा-कारतूस के साथ ही बाइक बरामद किया। अभियुक्त का चालान कर दिया।
बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान क्षेत्र के मलिकपुरा पुलिया के पास से एक वांछित दस हजार के इनामिया को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा एक कारतूस के साथ ही चोरी की बाइक बरामद किया। उन्होंने बताया में फंदे में आया बदमाश मऊ जिले के हलधरपुर थाना के डीहतिलक ठाकुर मेउड़ी निवासी राजू बनवासी है। बताया कि बरामद बाइक बलिया जनपद के सुखपुरा से चोरी की गई थी। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ के साथ सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक शशिचंद चौधरी, उपनिरीक्षक तरून कुमार श्रीवास्तव, कांस्टेबल संजय प्रसाद, कां. दिनेश कुमार, कां. प्रमोद कुमार, कां. चालक ओमप्रकाश सिंह, कां. शनि कुमार, कां. दिवाकर सिंह और कांस्टेबल दुर्गेश खरवार शामिल थे।

You cannot copy content of this page