सनबीम स्कूलःकक्षा 12 के छात्रों को दी गई विदाई




गाजीपुर। नगर का प्रतिष्ठित विद्यालय सनबीम स्कूल महाराजगंज मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा-12 के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमेन के.पी. सिंह, श्रीमती शोभा सिंह, नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, श्रीमती स्मिता सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अनेक प्रकार के अवार्डों से सम्मानित किया गया।

गुडविल अम्बेसडर का अवार्ड डायरेक्टर नवीन सिंह ने लावन्या ठाकुर, सनबीम आईडल का अवार्ड डायरेक्टर प्रवीण सिंह ने अवनीश श्रीवास्तव एवं स्वामी विवेकानंद अवार्ड प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी ने कक्षा-12 के पम्मी यादव, मंजीत कुमार मोहन, मनीष यादव, सौम्या पाण्डेय, अंजली यादव और राहुल यादव को प्रदान किया। कार्यक्रम में ढोलिडा गीत, यादों का सहर, फ्यूजन डांस की शानदार प्रस्तुत कर बच्चों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कक्षाध्यापकों द्वारा कक्षा-12 की कक्षाओं की वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें छात्रों के समस्त विद्यालयीय विवरण थे।

विद्यालय की उप प्रधानाचार्या तहसीन अब्दि द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए सत्र 2021-22 को मि. फेयरवेल अमन केडिया व मिस फेयरवेल नमरा सामया ऐनुल को चुना गया। विद्यालय के चेयरमैन के.पी. सिंह ने समस्त छात्रों, अध्यापकों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए सबको शुभकामनाएं प्रदान की। छात्रों के आने वाले वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर दीपक शा, सरोन जालान, सानिया, सिदरा, सुब्धा, अमित श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, आशीष एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। संचालन तहसीन आब्दि, राजेश जालान, अभिषेक सिंह तथा अमीना खातून ने संयुक्त रूप से किया।