स्वास्थ्य मेलाःसैकड़ों ने उठाया लाभ, हुई गोद भराई और अन्नप्राशन

 स्वास्थ्य मेलाःसैकड़ों ने उठाया लाभ, हुई गोद भराई और अन्नप्राशन
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपल्क्ष में 18 से 23 अप्रैल तक जनपद के प्रत्येक ब्लाक में लगने वाले स्वास्थ्य मेला के क्रम में मंगलवार को सुभाकरपुर, मिर्जापुर, बिरनो और कासिमाबाद में आयोजन किया गया। सुभाकरपुर में आयोजित स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजदेव यादव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शशिपाल सिंह घूरा मौजूद रहे। स्वास्थ्य मेला में कुल 622 मरीजों को सेवा प्रदान किया गया।

स्वास्थ्य मेला के लिए नोडल बनाए गए डीपीएम प्रभुनाथ ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के सभी ब्लाकों में अलग-अलग तिथियों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाना है। इसके अलावा जनपद के अन्य विभागों द्वारा भी अपने-अपने विभाग के कार्यक्रमों का स्टाल लगाकर शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। इसी के क्रम में स्वास्थ्य केंद्र पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी स्टाल लगाया गया था। यहां पर आई हुई चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 5 साल से कम उम्र के 5 बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया।

डीपीएम ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेला में शासन द्वारा आमजन के लिए निशुल्क रूप से उपलब्ध कराई गई सभी योजनाएं, जैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाएं प्रदान करने के साथ ही आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाना भी इस मेला में शामिल रहा। चिकित्सा अधीक्षक डा. मुंशीलाल ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेला में करीब 1700 लोगों का टीकाकरण एवं 57 लोगों का कोविड-19 जांच भी कराया गया। इसके अलावा मेला में बाल विकास परियोजना, युवा कल्याण, खाद्य सुरक्षा व अन्य विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर बीपीएम सुरेंद्र यादव, जमुना प्रसाद बीसीपीएम, सतीश कुमार वरिष्ठ सहायक, अमित चौबे डीआरए, बृजेंद्र कुमार, डा. संजय जयसवाल, डा. अभय सिंह, बृजेश कुमार यादव व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page