दुर्घटना

सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

सादात (गाजीपुर)। सादात थाना क्षेत्र के शादियाबाद-सैदपुर मार्ग पर शिशुआपार गांव के पास शुक्रवार की दोपहर ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। दुघर्टना के बाद अनियंत्रित सड़क किनारे गड्ढे में चला गया। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार सादात क्षेत्र के सवास गांव निवासी स्व. बचनू गोड़ का पुत्र सुनील गोड़ (32) अपनी पत्नी सुनीता (30) को टिटनेस का इंजेक्शन लगवाकर सादात से बाइक से दोपहर में लौट रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब दो बजे शादियाबाद-सैदपुर मार्ग पर शिशुआपार गांव के पास विपरित दिशा से आ रही ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायल होने से पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे गड्ढा में उतर गया। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों को पुलिस को सूचना दिया। कुछ ही देर में उप निरीक्षक महेंद्र यादव, उपनिरीक्षक राजेश गिरी हमराहियों संग मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों ने मृतकों की पहचान करती। परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को सड़क किनारे कराते वाहन से थाने भेजवाया। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मां सुखिया देवी सहित अन्य परिजन चीख-पुकार करने लगे। परिजन बिलखते हुए बार-बार माता-पिता की मौत से अनाथ हुए सूरज (10), सनी (8) और शिवानी (5) को निहारते रहे। ग्रामीण इस दुर्घटना के लिए ऊपर वाले की दुहाई देते रहे। परिजनों ने बताया कि आज ही मृतक सुनील माहपुर नगवां निवासी अपने साढ़ू विनोद गोंड के साथ मुम्बई जाने वाला था। उसे साथ लेकर जाने के लिए उसका साढ़ू दोपहर में उसके घर पहुंचा तो सुनील ने अपनी पत्नी को सादात से टिटनेस का इंजेक्शन लगवाकर आने के लिए बोला। वह अपने साढ़ू की ही बाइक लेकर सादात से लौट रहा था। इसी बीच कालरूपी ट्रक पति-पत्नी की जिंदगी लील गया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। मृतक की मां सुखिया देवी की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी गई है।

samvadkhabar

Recent Posts

मतदान भी दान है, इसे प्राप्त करने के लिए विनम्रता और धैर्य की आवश्यकता हैः ओमपाल

गाजीपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा माधव सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में…

3 hours ago

प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित रहे 24 मतदान कार्मिक

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य…

3 hours ago

अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है समझ में आ जाएगाः सीएम मोहन यादव

गाजीपुर। लोकसभा गाज़ीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान…

1 day ago

बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन…

1 day ago

टेंपों से गिरकर महिला की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के साइतबांध गांव के पास ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर रविवार…

1 day ago

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

3 days ago