गाजीपुर

मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

गाजीपुर। यूपी बार्ड, सीबीएससी बोर्ड, आईसीएससी बोर्ड, मदरसा बोर्ड व संस्कृत बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के मेधावी छात्र/छात्राओ का सम्मान समारोह कार्यक्रम एवं  विभिन्न परियोजनाओ का लोकापर्ण लोक भवन से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा सम्पन्न हुआ। मुख्य मंत्री ने लोक भवन से लाइव प्रसारण के माध्यम से विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण व जिला बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयो के शैक्षिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत प्रदेश में कुल 88 लाख छात्र/छात्राओ को निःशुल्क प्रदान की जाने वाली सुविधाओ (ड्रेस, स्कूल बैग,जूता-मोजा, स्वेटर एवं स्टेशनरी) के लिए छात्र/छात्राओ के माता/पिता/अभिभावको के खाते में 1200 रुपये हस्तान्तरण प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डी बी टी) के माध्यम से बटन दबाकर किया । जिसका लाईव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया।  लाईव प्रसारण के दौरान चार  विकास खण्डो में अवस्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सादात, जखनियॉ, मरदह में छात्रावास व कासिमाबाद में एकेडमिक एवं छात्रावास भवन का लोकार्पण किया गया तथा बेसिक शिक्षा  विभाग गाजीपुर के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों मे आधार सत्यापित लाभान्वित छात्रसंख्या 1,48,936 छात्र/छात्राओ को प्रथम चरण में डी बी टी के माध्यम से उनके माता/पिता/अभिभावको के खाते मे धनराशि रूपये 1200 का हस्तान्तरण बटन दबाकर किया गया। इसी क्रम मे कलेक्ट्रेट सभागार में 21 मेधावी छात्र/छात्राओ को सम्मानित किया गया।  सम्मान किये जाने वाले छात्र/छाआत्रो में कक्षा 10 के 10 विद्यार्थी व कक्षा 12 के 10 विद्यार्थी सम्मिलित है जिसमें छह छात्र/छात्राओ को राज्य स्तर व शेष को जनपदस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। छात्र रूद्र प्रताप सिंह यादव पुत्र उमा शंकर सिंह यादव, स्वामी शिवानन्द परमहंस स0उ0मा0वि0 महाराजगंज जो  संस्कृत बोर्ड से 88.43 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा। उसे मंख्यमंत्री ने लोक भवन में सम्मानित किया। जिले स्तर पर मेधावी छात्र/छात्राओ के सम्मान समारोह कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्क्ष सपना सिंह, विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्य क्षसरिता अग्रवाल तथा ब्लाक प्रमुख बाराचॅवर ने राज्य स्तरीय मेंधावी विद्यार्थियों में हाई स्कूल की तन्नू 97.33 प्रतिशत एवं इण्टरमीडिएट की सुप्रिया कुमार 96.80 प्रतिशत, संध्या यादव 96.60 प्रतिशत, आशा यादव 96.00 प्रतिशत, खुशी यादव 96 प्रतिशत एवं संदीप चन्द्रा 96 प्रतिशत को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित कर एक लाख रुपये का चेक, एक टैबलेट,मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही हाई स्कूल में मेधावी छात्र/छात्राओ में प्रियंका कुशवाहा 96.67 प्रतिशत, खुशी कुशवाहा 96.50 प्रतिशत, निधि 96 प्रतिशत, आकांक्षा 95.67 प्रतिशत, सुप्रिया यादव 95.67 प्रतिशत, प्रज्ञा प्रजापति 95.67 प्रतिशत, सानवी गुप्ता 95.50 प्रतिशत, सपना यादव 95.50 प्रतिशत , अंशु गुप्ता 95.50 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट की मेधावी में फिजा फातमा 95.80 प्रतिशत, पीयूष यादव 95.80 प्रतिशत, आदर्श राजभर 95.80 प्रतिशत, अंकित यादव 95.60 प्रतिशत एवं सत्यम यादव 95.60 प्रतिशत के मेधावी को 21 हजार का चेक, एक टैबलेट, मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में अधिकारियों ने मेधावी छात्र/छात्राओ को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । सम्मान समारोह से पूर्व परिषदीय विद्यालयो के कक्षा एक व कक्षा दो के बच्चों में किताबो का वितरण किया गया। किताबे पाकर बच्चो का के चेहरे खुशी से खिल गये। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक कौस्तुभ कुमार व कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य मालविका सिंह ने किया।

samvadkhabar

Recent Posts

रोटरी क्लब को मिला आठ अवार्ड

गाजीपुर। रोटरी क्लब गाजीपुर को उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला आठ अवार्ड ।रोटरी मंडल 3120…

3 hours ago

सिद्धपीठ पर दर्शन पूजन से मुझे मिलती है ऊर्जा: मोहन भागवत

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को पहुंचे जहां उन्होंने सिद्धपीठ हथियाराम…

3 hours ago

प्रतिदिन स्नान करके विद्यालय आये बच्चे

गाजीपुर। जखनियां ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय मंझनपुर कला में स्कूल चलो अभियान फेज-2 के तहत…

4 hours ago

मोहन भागवत ने किया मेरे पापा परमवीर पुस्तक का विमोचन

दुल्लहपुर (गाजीपुर) । क्षेत्र के धामूपुर गांव स्थित शहीद स्मारक में परमवीर चक्र विजेता शहीद…

4 hours ago

सपाइयों ने मनाया पीडीए पौधरोपण पखवाड़ा

गाजीपुर। समता भवन पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं…

4 hours ago

एसपी ने मालखाना भवन का किया लोकार्पण

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह थाना नगसर हाल्ट का निरीक्षण किये। इसके बाद नवनिर्मित मालखाना…

1 day ago