अपराध

मृतक नीरज के परिजनों से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल

जंगीपुर( गाजीपुर)। बीते 17 जून की देर रात हुई मृतक नीरज कुमार की मौत किस कारण हुई अभी तक रहस्यमय बना हुआ है! इसी मामले को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बुधवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक नीरज कुमार के आवास पर पहुंचकर चित्र पर पुष्प अर्पित  किया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल उस घटनास्थल को भी देखे । जहां पर उसकी की मौत हुई थी। प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों को सांत्वना देते हुए परिवार की हर तरह से मदद करने के लिए आश्वासन दिया। वही प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर सीबीआई जाँच की माँग उठायी। बुधवार को समाजवादी पार्टी बाबा भीमराव वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती विधायक मृतक के आवास पर पहुंचकर उसके माता पिता और भाईयो से घटना के सम्बंध में बात किया। परिजनों ने कहा की बेटे ने आत्महत्या नहीं किया है उसकी हत्या की गयी है और अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आत्महत्या का रूप दे रहीं हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस लापरवाह हो गई है हर मामले में पैसा लेकर मामले को दबाने का काम कर रही हैं. भाजपा सरकार से मांग करेंगे कि इसका खुलासा जल्द से जल्द करे और इसमे शामिल हत्यारों को गिरफ्तार करे। मिठाई लाल भारती ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस मामले को विधानसभा में उठाएगी और इस घटना की सीबीआई जांच की मांग सहित मृतक के परिजनों को पचास लाख रूपए की आर्थिक मदद की मांग करने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और हत्या में संलिप्त लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी नही हुई तो पार्टी आंदोलन करने को विवश होगी। विधायक डा. विरेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। अपराधी और पुलिस पूरी तरह से बेलगाम हैं। जनता त्राहि त्राहि कर रही है और भाजपा सरकार चैन की नींद सो रही है। प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, विधायक जैकिशन साहू, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा पूर्व विधायक सिवगतुल्लाह अंसारी पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, सत्य प्रकाश सोनकर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी, पूर्व एमएलसी विजय यादव, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,  जितेन्द्र कुमार भारती राष्ट्रीय सचिव समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी एवं आलोक कुमार राष्ट्रीय सचिव समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, रामधारी यादव, मन्नू सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, कन्हैयालाल विश्वकर्मा,रविन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, पूजा गौतम,अमरजीत यादव,रामवचन यादव, रामाधार यादव, विभा पाल,दारा यादव, रामाशीष यादव, सुग्गू यादव, चन्द्रभान गुप्ता आदि उपस्थित थे।

samvadkhabar

Recent Posts

अतिक्रमण पर चला रेलवे का बुलडोजर

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेटतहसीलदार सदर की उपस्थिति में गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन…

22 hours ago

डीआईजी ने किया मौधा पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

गाजीपुर। डीआईजी ओम प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की उपस्थिति में शुक्रवार को…

22 hours ago

पानी की समस्या को लेकर परेशान ग्रामीण

गाजीपुर। शिकारपुर गाँव के लोग पानी के लिये अब मंदिर पर बैठ कर भगवान के…

22 hours ago

पुलिस ने चौबीस घंटे में किया गिरफ्तार

गाजीपुर। भुड़कुडा कोतवली के घटारों गांव में हुए विमलेश चौहान की गोली मारकर हत्या के…

22 hours ago

माहपुर हाल्ट को स्टेशन का दर्जा देने की मांग

सादात (गाजीपुर)। क्षेत्र के माहपुर हाल्ट स्टेशन पर बुधवार को अंबेडकर आजाद पार्टी के राष्ट्रीय…

3 days ago

बाइस बच्चों को पिलाया गया विटामिन ए का डोज

सादात (गाजीपुर)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार से 26 जुलाई तक चलने वाले विटामिन ए संपूर्णन…

3 days ago