उत्तर प्रदेश

जल्द खत्म होगा एक्सप्रेस-वे पर आवागमन का इंतजार

—मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने किया एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण

गाजीपुर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने को है। शीघ्र ही इस एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है। जिसके बाद इसे आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। इसी क्रम में रविवार को यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा की।

सबसे पहले श्री अवस्थी ने जनपद लखनऊ में पैकेज 01 के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने पैकेज 01 में निर्माणाधीन आर.ओ.बी. 01 व आर.ओ.बी. 02 के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद पैकेज 02 में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। यहीं पर उन्होंने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पौधरोपण किया। निर्माणकर्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों को शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कर एक्सप्रेस-वे के मेन कैरिजवे को शीघ्र ही यातायात के लिए खोलने का निर्देश दिया। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए वे-साइड अमेनिटीज व टायलेट ब्लाक्स के निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। इसके बाद श्री अवस्थी ने पैकेज 03 में निर्माणाधीन आर.ओ.बी. का भी निरीक्षण कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिया। पैकेज 04 में हवाइपट्टी (एयरस्ट्रिप) का निरीक्षण कर बताया कि शीघ्र ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कर मेन कैरिजवे को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बाद श्री अवस्थी ने पैकेज 05 में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज (आर.ओ.बी.) के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। यहीं पर भेलारा गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर बन रहे डायमण्ड इण्टरचेंज का निरीक्षण कर इसे शीघ्र ही पूर्ण करने का आदेश दिया। पैकेज 05 व 06 के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा करते हुए निर्माण कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे गुणवत्ता को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य तीव्रता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूर्ण किया जा सके। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह, यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीशचंद्र वर्मा, मुख्य अभियंता सलिल यादव, यूपीडा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पी.आई.यू. के अधिशासी अभियंता व यूपीडा द्वारा प्रोजेक्ट मानीटरिंग के लिए सम्बद्ध की गई कम्पनी राइट्स इण्डिया लि. की टीम भी मौजूद थी।

samvadkhabar

Recent Posts

बीएसएनएल की 4जी सेवाएं जुलाई तक शुरु

गाजीपुर। महाप्रबन्धक वाराणसी-बीए अनिल कुमार गुप्ता ने बीएसएनएल कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर बताया है…

3 hours ago

आठ मोबाइल के साथ तीन गिरफ्तार

गाजीपुर। कासिमाबाद पुलिस ने एक युवक सहित तीन को गिरफ्तार कर उनके ककब्जे से आठ…

3 hours ago

दोषियों पर कार्रवाई हो

गाजीपुर। हाथरस में एक धार्मिक सत्संग के दौरान मची भगदड़ मच से करीब सवा सौ…

3 hours ago

त्रिवेणी राम ने किया पौधरोपण

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पहली जुलाई से आरंभ…

3 hours ago

चोरों की गिरफ्तारी जल्द

गाजीपुर। शहर के ददरीघाट मुहल्ले में बढ़ती चोरी की घटनाओं से परेशान होकर मंगलवार को…

1 day ago

स्वास्थ्य विभाग की बैठक में डीएम नाराज

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में हुई।…

1 day ago